पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी और हम के बाद अब चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटना शुरू कर दिया है।

पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को चार प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट और चुनाव चिन्ह प्रदान किया। गोविंदगंज विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया। इस मौके पर बिहार प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे।

साथ ही, ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं, बखरी विधानसभा (सुरक्षित) से प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान को चुनाव लड़ने का टिकट और चुनाव चिन्ह भी प्रदान किया गया।

पार्टी का यह कदम 2025 के विधानसभा चुनाव में अपने दावेदारी को मजबूत करने की दिशा में पहला बड़ा संकेत माना जा रहा है।