बिहार: राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

मामला रांची और पुरी स्थित दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 24 सितंबर को आरोपियों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की दलीलें सुनी गईं और अदालत ने अपने निर्णय को सुरक्षित रख लिया।

यह भ्रष्टाचार मामला 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान IRCTC होटलों के रखरखाव के ठेकों के आवंटन से संबंधित है। आरोप है कि इस अवधि में ठेके की प्रक्रिया में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की घटनाएं हुई थीं।