बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आर.के. सिंह ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार और अदाणी समूह के बीच हुए बिजली समझौते में भारी अनियमितताएं हुई हैं।

आर.के. सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने अदाणी समूह के साथ 25 साल का समझौता किया है, जिसके तहत बिहार सरकार 6 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी। उनके मुताबिक, इस करार और जमीन आवंटन की प्रक्रिया में लगभग 62 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कथित घोटाले का सीधा बोझ बिहार की आम जनता पर पड़ेगा। सिंह ने आरोप लगाया कि इसमें सरकार के कुछ मंत्री और अधिकारी शामिल हैं, इसलिए मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

इस बयान के साथ ही चुनावी माहौल में सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे एनडीए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का नया मुद्दा बताया है।