बिहार। मोकामा विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनावी दौड़ में जोरशोर से उतरे हैं। लगातार जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार कर रहे अनंत सिंह इस बार भी सुर्खियों में आ गए। शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना हुई।
रामपुर-डूमरा गांव में उनके समर्थकों ने स्वागत के लिए एक छोटा मंच तैयार किया था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारे लगते हुए भाषण देने लगे, अचानक मंच भरभराकर टूट गया। अनंत सिंह और उनके कई समर्थक नीचे गिर पड़े। हालांकि, इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंच टूटने के बावजूद अनंत सिंह ने लोगों का अभिवादन किया और कहा कि “जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या! मैं पूरी तरह ठीक हूं। भारी भार के कारण ऐसा हुआ है। जनता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।”
इस चुनाव में अनंत सिंह के सामने पूर्व सांसद और बाहुबली सूरजभान सिंह की चुनौती है। इस बार सूरजभान सिंह अपनी पत्नी बीना देवी को राजद के टिकट से चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती रही है और दो बाहुबलियों की आमने-सामने टक्कर ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।