नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे देशभर के युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कुल 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित परियोजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। इन पहलों का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है।
हालांकि, इस बार बिहार को विशेष महत्व दिया गया है। राज्य के पांच लाख स्नातकों को मासिक 1,000 रुपये भत्ता और कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय जैसी नई सुविधाएं दी जाएंगी।
सीएम नीतीश कुमार भी वर्चुअल जुड़ेंगे
कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 60,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देशभर की एक हजार सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बिहार केंद्रित योजनाओं पर विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी शुरुआत करेंगे। इसके तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल के लिए 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसमें छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। इस योजना के तहत अब तक 3.92 लाख छात्रों ने 7,880 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री बिहार युवा आयोग का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे, जो 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए एक वैधानिक निकाय के रूप में काम करेगा। इसी क्रम में कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन होगा।
शैक्षणिक और अनुसंधान विकास पर जोर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सुदृढ़ करते हुए पीएम मोदी पीएम-उषा योजना के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं के लिए कुल 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे लगभग 27,000 छात्रों को लाभ होगा।
इसके अलावा एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का उद्घाटन किया जाएगा। बिहार सरकार के तहत 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सीधे डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे।