शिवहर। विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजवादी विचारधारा से जुड़े राम एकबाल राय ‘क्रांति’ ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया।
राम एकबाल राय ‘क्रांति’ लंबे समय से राजद से जुड़े रहे हैं और स्थापना काल से ही पार्टी के सक्रिय नेता रहे हैं। उनके इस्तीफे को चुनाव से ठीक पहले पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।
उन्होंने बुधवार को शहर स्थित बसपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र राम, मदन राम, असपा नेता चितरंजन राम और रमाकांत राम ने उन्हें फूल-माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान राय ने बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शरफुद्दीन के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में रेहान नवाज, शमशेर आलम, असगर आलम, फिरदौस आलम, चंदन कुमार और खलीकुर रहमान सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बांका में युवा राजद नेता नयन सिंह का भी इस्तीफा
इधर बांका जिले से भी राजद को झटका लगा है। युवा राजद के प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया।
नयन सिंह ने आरोप लगाया कि अब पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं रही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से वे लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटे थे, लेकिन हाल के दिनों में सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।
उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार मनीष कुमार को समर्थन देने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि सिटिंग विधायक भूदेव चौधरी का टिकट कटने के बाद से ही स्थानीय स्तर पर असंतोष बढ़ा हुआ था, जिसका असर अब खुले तौर पर दिखाई दे रहा है।