बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के दिल्ली आवास पर बिहार भाजपा नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है। बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम रूपरेखा पर चर्चा हो रही है।

दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
मुख्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। इस बार 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें करीब 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं जो पहली बार वोट डालेंगे।

चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
चुनाव आयोग ने राज्यभर में 90,712 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। एक मतदान केंद्र पर औसतन 818 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 13,911 पोलिंग स्टेशन शहरी क्षेत्रों में और 76,801 ग्रामीण इलाकों में होंगे। इसके अलावा, 38 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा और 1,044 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे। साथ ही 1,350 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के भीतर मंथन और विपक्षी गठबंधन में रणनीतिक बैठकों का दौर जारी है, जिससे बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है।