पटना। पटना सिविल कोर्ट में गुरुवार सुबह एक बार फिर बम धमकी से अफरा-तफरी मच गई। रजिस्ट्रार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत सतर्क हो गए और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराकर कर्मचारियों और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने कोर्ट परिसर के हर हिस्से में विस्तृत जांच की। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। जांच पूरी होने तक कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। धमकी भरा ईमेल कोर्ट के आधिकारिक पते पर भेजा गया था, और साइबर सेल इसकी तकनीकी जांच कर प्रेषक की पहचान करने में जुटा है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। 29 अगस्त को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल आया था, लेकिन वह झूठा निकला। अप्रैल 2025 में भी पटना सिविल कोर्ट को इसी तरह की धमकी मिली थी, जबकि जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को भी बम धमकी के कारण हाई अलर्ट किया गया था। बार-बार धमकियों को देखते हुए प्रशासन ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।