मोतिहारी: स्थानीय थाना क्षेत्र के दनरा टोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सोमवार देर रात एक यात्री बस भैंस से टकराकर एनएच से नीचे पलट गई, जिसमें सात यात्री गंभीर और हल्की रूप से घायल हुए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12:20 बजे हुआ। दुर्घटनाग्रस्त बस मोतिहारी से सिलिगुड़ी जा रही थी। भैंस से टकराने के कारण बस अनियंत्रित होकर लगभग दस फीट नीचे गिर गई। इस टक्कर में भैंस की भी मौत हो गई।
घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी। मोतिहारी के ढ़ाका थाना क्षेत्र के 31 वर्षीय मो. अमजद हुसैन, मुजफ्फरपुर के कुंआ थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय नितीश कुमार और मोतिहारी के चिरैया के 32 वर्षीय मो. समसुद्दीन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा DMCH भेजा गया।
बाकी चार यात्री, पूर्णिया के दनसार गांव के 18 वर्षीय चन्दन कुमार और 19 वर्षीय राजेश कुमार तथा मोतिहारी के चिरैया के 52 वर्षीय कौशल बैठा और 22 वर्षीय मो. इस्माइल, मामूली चोटों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किए गए। सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और घायल यात्रियों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।