पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार का दौरा करेंगे, जिसमें वे भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत दानापुर से करेंगे। वे यहां भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दानापुर के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी सहरसा जाएंगे, जहां वे भाजपा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के नामांकन के मौके पर उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दानापुर और सहरसा के प्रमुख इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
भाजपा कार्यकर्ताओं में दौरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। शहरों को भगवा झंडों और होर्डिंग्स से सजाया गया है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि सीएम योगी का यह दौरा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगा और पार्टी की चुनावी ताकत को बढ़ाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने इसे पार्टी के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि रामकृपाल यादव जैसे जमीनी नेता के समर्थन में सीएम का आना चुनावी माहौल को और मजबूत करेगा।
रामकृपाल यादव के मुकाबले राजद ने फिर से रीतलाल यादव को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती से हार गए थे। इस बार दानापुर सीट से भाजपा ने उनका फिर से चुनावी दाव लगा दिया है। वहीं, पिछले चुनाव में रामकृपाल के विरोधी रीतलाल यादव ने भाजपा की आशा सिन्हा को हराया था। इस बार आशा सिन्हा का टिकट कट जाने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।
संपूर्ण दौरा भाजपा के लिए एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सीएम योगी के समर्थन से पार्टी दानापुर और सहरसा दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ पाएगी।