रामविलास लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने सोमवार को पार्टी की सदस्यता और पद दोनों से त्यागपत्र दे दिया। उनके इस कदम के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी।
नगर परिषद क्षेत्र के दशरथ नंदन कॉम्प्लेक्स में मीडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर सिंह अशोक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से उन्होंने लोजपा के लिए सक्रिय रूप से काम किया और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत किया। इसके बावजूद पार्टी उनकी सेवा से संतुष्ट नहीं थी, इसलिए उन्होंने त्यागपत्र देने का निर्णय लिया। उनका त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को भेज दिया गया है।
रविशंकर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई पार्टी उन्हें चुनाव में मैदान में उतारने के लिए टिकट देती है तो वह सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे, अन्यथा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे।
इस अवसर पर रामाशीष पासवान, सुदामा पासवान, प्रियरंजन सिंह और इम्तियाज कुरैशी समेत कई समर्थक उपस्थित थे। उन्होंने 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की भी घोषणा की।