बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन दरभंगा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो ने ऐतिहासिक जनसमर्थन का नजारा पेश किया। लोहिया चौक से मछली चौक तक निकले इस विशाल रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों से लेकर घरों की छतों तक लोगों ने ‘योगी योगी’, ‘जय श्रीराम’, ‘भारत माता की जय’, ‘माता जानकी की जय’ और ‘हर हर महादेव’ जैसे नारे लगाकर माहौल को जोश और आस्था से भर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में लोगों ने फूलों की वर्षा की और जगह-जगह पटाखे व फुलझड़ियां जलाकर उनका अभिनंदन किया। हजारों की संख्या में समर्थक ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद’, ‘हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद’, ‘एनडीए गठबंधन जिंदाबाद’ और ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सुशासन और विकास की मजबूत नींव पर काम कर रहा है। उन्होंने अपील की कि जनता एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी संजय जी को अपना आशीर्वाद देकर बिहार में स्थायी विकास की राह को आगे बढ़ाए।
समापन पर योगी आदित्यनाथ ने ‘सीयावर रामचंद्र की जय’, ‘मां जानकी की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरे माहौल को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।