बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मंगलवार को अहम बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 25 और उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई, जिससे अब तक कुल 50 सीटों के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। पिछली बैठक में भी 25 उम्मीदवार तय किए गए थे, लेकिन उनमें से 6-7 सीटों पर दोबारा विचार कर अंतिम निर्णय लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि करीब 11 सीटों पर अभी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ा गया है। अध्यक्ष ने इन सीटों के लिए सब कमेटी बनाई है, जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान और प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु शामिल हैं। इस सब कमेटी की अगली बैठक बुधवार सुबह 9 बजे इंदिरा भवन में होगी।

बैठक में यह भी तय हुआ कि भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक अजीत शर्मा की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को टिकट नहीं दिया जाएगा। अजीत शर्मा के नाम पर ही पार्टी ने मुहर लगाई है। वहीं, कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे को पार्टी टिकट देने का प्रस्ताव है, बशर्ते आरजेडी अपनी सीट छोड़ दे।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन मौजूद रहे, जबकि सांसद राहुल गांधी डिजिटल माध्यम से जुड़े। इसके अलावा बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, सिंहदेव, के जे जॉर्ज, अमी याग्निक और पीएल पूनिया भी बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस का कहना है कि यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के संभावित सीट बंटवारे से पहले हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला किया गया।