पटना। कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली में दो दिनों की बैठक और मशक्कत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू बुधवार शाम पटना लौट आए।

पटना एयरपोर्ट से सीधे डॉ. खान के सरकारी आवास में बनाए गए वॉर रूम पहुंचे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाकर उन्हें पार्टी का चुनावी सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

कुछ उम्मीदवारों को सिंबल वितरित करने के बाद कांग्रेस नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे। फिलहाल नेताओं की तेजस्वी यादव से बातचीत जारी है।

समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस ने कुछ प्रमुख उम्मीदवारों को सिंबल वितरित कर दिया है। बिक्रम से अनिल कुमार, वैशाली से संजीव सिंह, रीगा से अमित कुमार टुन्ना, फुलपरास से सुबोध मंडल, सुल्तानगंज से ललन कुमार, राजापाकर से प्रतिमा दास और बेगूसराय से अमिता भूषण को पार्टी का चुनावी चिन्ह दिया गया।