बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के घटक दल भाकपा-माले ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने कुल 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने इस दौरान अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है।
भाकपा-माले ने फेज-1 के लिए 14 और फेज-2 के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। फेज-1 में भोर, जिरदेई, दरौली, दारौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा, फुलवारी, पालीगंज, आरा, अगियॉं, तारारी और डुमरांव जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटें शामिल हैं। फेज-2 में सिकटा, पिपरा (सुपौल), बलरामपुर, करकट, अरेवाल और घोसी पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
फेज-1 के प्रमुख उम्मीदवारों में भोर से धनंजय, जिरदेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दारौंडा से अमरनाथ यादव, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी और दीघा से दिव्या गौतम शामिल हैं।
फेज-2 के लिए घोषित उम्मीदवारों में सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, करकट से अरुण सिंह, अरेवाल से महानंद सिंह और घोसी से राम बली सिंह यादव नाम प्रमुख हैं।
भाकपा-माले के इस ऐलान से बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तैयारी और दावेदारी को एक नई दिशा मिली है।