पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक दलों में अनुशासनात्मक कार्रवाइयों का दौर तेज हो गया है। भाजपा ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए कहलगांव से विधायक पवन यादव सहित छह नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
राज्य इकाई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने और पार्टी की नीतियों के विपरीत गतिविधियों में शामिल रहने पर छह नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।”
निष्कासित नेताओं में विधायक पवन यादव, सनी यादव, श्रवण कुशवाहा, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति और पवन चौधरी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मौजूदा विधायक पवन यादव को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने कहलगांव सीट से एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। पार्टी का कहना है कि इन नेताओं की गतिविधियां भाजपा की विचारधारा और संगठनात्मक अनुशासन के खिलाफ थीं।
एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और जो भी नेता संगठन के निर्णयों के खिलाफ जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा—पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।