गया जिले में गुरुवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में डॉ. अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके कई समर्थक भी चोटिल हुए हैं।

यह घटना कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव की है, जहां डॉ. अनिल कुमार टिकारी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सड़क निर्माण को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गया।

इसी दौरान, भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि प्रत्याशी और उनके समर्थक संभल भी नहीं पाए। पत्थरों की चपेट में आने से डॉ. अनिल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, वहीं उनकी गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पूरे गांव को सुरक्षा कारणों से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घायल डॉ. अनिल कुमार को तत्काल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।