गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिताबकला गांव स्थित महादलित टोले में शनिवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एसआई चांदनी कुमार, अजय कुमार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हुए। हमलावरों ने उत्पाद विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पर शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में 200 किलोग्राम जावा महुआ और 10 लीटर देशी शराब बरामद हुई। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सत्यापन और कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है।