वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना शनिवार को तब हुई जब प्रशांत किशोर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

सदर वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामला राघोपुर थाना में दर्ज किया गया है। हालांकि, एफआईआर में प्रशांत किशोर को आरोपी नहीं बनाया गया है। कार्यक्रम की अनुमति सत्येंद्र सिंह के नाम पर ली गई थी, इसलिए प्राथमिकी उनके खिलाफ दर्ज की गई। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और हाजीपुर के अनुमंडल अधिकारी उन स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां प्रशांत किशोर गए थे। जांच पूरी होने के बाद अन्य नाम भी एफआईआर में जोड़े जा सकते हैं।

प्रशांत किशोर का बयान
इस मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके खिलाफ पहले से कई एफआईआर दर्ज हैं, इसलिए एक और दर्ज हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। चुनाव आयोग प्रचार पर रोक लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि रोक दी गई तो वह रुक जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनसुराज पार्टी की दूसरी प्रत्याशी सूची 13 अक्टूबर को जारी होगी।

अटकलें तेज, पीके राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं
इस घटनाक्रम के बाद अटकलें बढ़ गई हैं कि प्रशांत किशोर खुद राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। तेजस्वी इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उनके माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव भी इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।