पटना: भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पवन सिंह के बाद अब लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली स्थित होटल चाणक्य के भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

इस अवसर पर मैथिली ठाकुर ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर आज मैं उनके सहयोग के लिए यहां खड़ी हूं। मैं समाज सेवा और उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने आई हूं। मैं मिथिलांचल की बेटी हूं और मेरा प्राण यहीं बसा है। मैं केवल पार्टी का सहयोग करने आई हूं।”

सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर दरभंगा के अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि गायिका ने पहले अपने गांव से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने और दरभंगा या मधुबनी से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में विरोध जताया। उनका कहना था कि वर्षों से उन्होंने पार्टी को वहां मजबूत किया है और अब पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अचानक मैथिली ठाकुर के नाम की घोषणा कर दी, जो कार्यकर्ताओं के अनुसार न केवल अनुचित बल्कि अन्यायपूर्ण है।

विरोध जताने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैथिली ठाकुर ने कभी पार्टी की सदस्यता नहीं ली, न ही सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया। उनका कहना है कि ऐसे उम्मीदवार को टिकट देना कार्यकर्ताओं के प्रयासों और मेहनत का अपमान है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय लागू हुआ, तो वे पार्टी के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं।

इस कदम के साथ ही बिहार में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के अंदर हलचल बढ़ गई है और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेतृत्व के बीच संतुलन बनाने की चुनौती सामने आ गई है।