बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है, और सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियानों में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, सीवान जिले के रघुनाथपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्व सरमा के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है।

सभा को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा, “बिहार में जितने भी ओसामा बिन लादेन हैं, उन सभी को खत्म करना होगा।” अपने इस बयान के जरिए उन्होंने राजद प्रत्याशी और दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर निशाना साधा।

असम सीएम ने कहा, “मुझे बताया गया कि रघुनाथपुर में कई राम, लक्ष्मण और सीता हैं, लेकिन एक ओसामा भी है। मैंने पूछा कि यह कौन है? तो बताया गया कि यह वही ओसामा है, जैसा पहले था। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बिहार में एक भी ओसामा बिन लादेन न बचे।”

उन्होंने आगे कहा, “यह राम और सीता का देश है, यहां किसी ओसामा बिन लादेन की विचारधारा को जगह नहीं दी जा सकती। देश में जितने भी ओसामा हैं, उन सभी का अंत होना चाहिए।”

सीवान की रघुनाथपुर सीट पर राजद से ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं। वहीं जन सुराज पार्टी ने राहुल कीर्ति और जदयू ने विकास कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रघुनाथपुर को ओसामा के पिता शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। राजद द्वारा ओसामा को टिकट दिए जाने के बाद से ही यह सीट राजनीतिक बहस का केंद्र बनी हुई है।