पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है। पहली सूची 15 अक्तूबर को 57 उम्मीदवारों की और दूसरी सूची 16 अक्तूबर को 44 उम्मीदवारों की प्रकाशित की गई।

जदयू ने इस बार उम्मीदवार चयन में सामाजिक समीकरण को पूरी तरह ध्यान में रखा है। पार्टी ने पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं अग्र जातियों में सबसे अधिक टिकट राजपूत समाज के लोगों को मिला है। सूची में सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत हासिल करने वाले सुमित सिंह का नाम भी शामिल है।

वर्गवार और जातिवार विवरण
जदयू की इस सूची में पिछड़ा वर्ग से 37, अतिपिछड़ा वर्ग से 22, सामान्य वर्ग से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से 4 और अनुसूचित जनजाति से एक उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 101 उम्मीदवारों में 13 महिला प्रत्याशी भी हैं।

जाति के अनुसार उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है:

  • कुशवाहा – 13

  • कुर्मी – 12

  • राजपूत – 10

  • भूमिहार – 9

  • यादव – 8

  • धानुक – 8

  • मुसहर/मांझी – 5

  • रविदास – 5

  • मल्लाह – 3

  • गंगौता, कामत, चंद्रवंशी, तेली, कलवार – 2-2

  • ब्राह्मण – 2

  • पासी – 2

  • हलुवाई, कानू, अग्रहरि, सुढ़ी, गोश्वामी, पासवान, धोबी, सरदार/बांसफोर, खरवार, कायस्थ – 1-1

  • अल्पसंख्यक – 4 (2 अतिपिछड़ा, 2 सामान्य)

जदयू का यह उम्मीदवार चयन बिहार की राजनीतिक और सामाजिक संरचना के संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।