बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। जैसे-जैसे सीटों का आंकड़ा एनडीए के पक्ष में बढ़ रहा है, भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के नेताओं ने इसे जनता के विश्वास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की जीत बताया है।
दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जनता के चेहरों से ही स्पष्ट था कि इस बार भी एनडीए को जनादेश मिलेगा। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जबरदस्त मेहनत की। हम ‘2025, फिर से नीतीश’ के संदेश के साथ चुनाव मैदान में थे।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार की जीत हमारी है। अब अगली बारी बंगाल की है, जहां रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना जरूरी है।”
जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने एनडीए के बहुमत के रुझानों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “चुनाव से पहले ही मैंने कहा था कि जदयू करीब 80 सीटें जीतेगी। यह नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।” तेजस्वी यादव के ईवीएम और चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए त्यागी ने कहा, “हार के बाद अब वे इसे EC और EVM पर थोप रहे हैं। उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि नेपाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के घर लूटे और जलाए गए थे।”
गया में एनडीए की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, “यह नतीजा अप्रत्याशित नहीं है। ट्रेंड्स बताते हैं कि एनडीए 160 सीटों से कम नहीं जाएगा, जबकि महागठबंधन 70–80 सीटों पर सिमट जाएगा। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।”
दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने भी कहा, “नतीजे साफ दिखाई दे रहे हैं। बिहार की जनता ने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा जताया है। लोगों ने बीते 20 वर्षों की सरकार के काम पर वोट दिया है।”