आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है. 19 दिनों की डॉक्टरों की निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. बीते 2 अप्रैल को दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव 4 मई के बाद पटना जाएंगे. 4 मई को सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का दिल्ली में रूटीन चेक-अप करेंगे. उसके बाद लालू यादव पटना जाएंगे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, वो दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे. लालू प्रसाद की तबीयत ब्लड शुगर लेवल ज्यादा बढ़ने की वजह से खराब हो गई थी. इसलिए उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स इलाज के लिए लाया गया.

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1914224798387118240

इन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव

पिछले साल लालू प्रसाद की मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुई थी. 2014 में उन्होंने उसी अस्पताल में छह घंटे लंबी महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. जुलाई 2024 में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. दिसंबर 2022 में, पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई. उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की.

चारा घोटाले में सजा काट रहे

अपने अनोखे अंदाज और जन अपील के लिए मशहूर समाजवादी नेता चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं और मेडिकल आधार पर जमानत पर हैं. आरजेडी सुप्रीमो, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव का नाम भी जमीन के बदले नौकरी मामले में आया है.

लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए उम्मीदवारों या उनके रिश्तेदारों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी. लालू प्रसाद कोऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ विधेयक के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में देखा गया था.