बिहार में चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को गृह मंत्रालय ने Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस श्रेणी के तहत उन्हें अब CRPF जवानों की सुरक्षा में रखा जाएगा।
तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल ही में पार्टी से निष्कासित किया गया था, को यह सुरक्षा प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है। हालांकि राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह कदम उनके हाल ही में भाजपा के सांसद रवि किशन के समर्थन के बयान से जुड़ा हो सकता है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा प्रदान करने की पुष्टि की है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने एक दिन पहले भाजपा सांसद रवि किशन का समर्थन किया था। पटना एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात हुई, जिसमें रवि किशन ने तेज प्रताप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप का दिल बड़ा है और जो लोग सेवा के उद्देश्य से काम करते हैं, उनके लिए भाजपा हमेशा खुले दिल से तैयार रहती है।
तेज प्रताप यादव ने भी इस मुलाकात के दौरान कहा कि यह पहली बार रवि किशन से मिले हैं, दोनों भगवान के भक्त हैं और उनका मानना है कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा, वह उसके साथ रहेगा। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि राजद के बागी तेज प्रताप जल्द ही NDA के करीब आ सकते हैं।