बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी रैली के दौरान दिया गया, जिसने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।

वायरल वीडियो में सांसद यादव मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि यदि कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करता है, तो वह मुफ्त सुविधाओं का विरोध न करे। उन्होंने मंच से कहा कि लोग मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर भी मोदी और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं, जो अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली है और विपक्षी दलों ने इसे चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाला कदम बताया है।