बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर से राज्य का नाम रोशन किया है। गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी 6 से 8 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिन की डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 प्रतियोगिता में शामिल हुए। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अकादमी और बिहार दोनों का गौरव बढ़ाया।

प्रतियोगिता में दो वर्गों में कुल पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया और उन्होंने तीन स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक अपने नाम किए।

अंडर-17 वर्ग:

  • प्रांशु राज (-80 किग्रा) – स्वर्ण पदक

  • उज्ज्वल कुमार (-70 किग्रा) – स्वर्ण पदक

  • शिवम कुमार (-48 किग्रा) – रजत पदक

अंडर-19 वर्ग:

  • सुशांत शेखर (-70 किग्रा) – कांस्य पदक

  • आदित्य कुमार (-52 किग्रा) – कांस्य पदक

सभी खिलाड़ियों ने गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से अकादमी और मुजफ्फरपुर जिले में उत्साह और गर्व का माहौल है। अकादमी ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट प्रशिक्षण के जरिए अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर वुशू एसोसिएशन की सचिव ईशा मिश्रा ने कहा कि अकादमी लगातार खिलाड़ियों के कौशल और प्रदर्शन को निखारने में जुटी है, इसी वजह से उनके खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार और संयुक्त सचिव निखिल सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।