पटना। बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का मतदान पूरी तरह संपन्न हो गया है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई, जिसमें अब तक लगभग 64.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं।
इस दौरान बेगूसराय में सबसे अधिक 67.32% जबकि शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई। मंत्रियों की सीटों पर सबसे ज्यादा कल्याणपुर में 71.62% और सबसे कम बांकीपुर में 40% मतदान हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने मजबूत बढ़त हासिल की है और दूसरे चरण में भी उसकी लहर दिखाई दे रही है। उन्होंने आगे लिखा कि कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद तथा लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का अवसर मिलेगा।
डिप्टी सीएम और तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने भी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफल मानते हुए बिहार प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उनके मुताबिक, पहले चरण के परिणामों के आधार पर एनडीए करीब 100 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को भी इस चरण में हार का सामना करना पड़ सकता है।