बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि राजग (NDA) 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।

विशेष साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा कि वे लगातार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रहे हैं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और जनसभाओं में जनता का उत्साह देखकर उन्हें भरोसा है कि बिहार की जनता विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने कहा कि एनडीए ही राज्य के सर्वांगीण विकास का वास्तविक विकल्प है।

विकास के वादों पर पूरा रोडमैप तैयार — अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि आमतौर पर चुनाव के समय दल बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाते। उन्होंने बताया कि NDA ने अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए पहले से ही स्पष्ट रोडमैप तैयार कर लिया है। बिहार सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के छह अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो नियमित रूप से समीक्षा करेगी कि कौन-कौन से वादे ढाई साल के भीतर पूरे हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि “कुछ संकल्प जैसे बाढ़-मुक्त बिहार का लक्ष्य पूरा करने में समय लगेगा, लेकिन उसके लिए पूरी रणनीति और अध्ययन हमारे पास है। काम सरकार के पहले ही दिन से शुरू होगा।”

महागठबंधन पर साधा निशाना
शाह ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल घोषणापत्र लेकर जनता के बीच आए हैं, जबकि एनडीए ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता घोषणा और संकल्प के अंतर को अच्छी तरह समझती है।

संविधान संशोधन पर जल्द कदम बढ़ाएगी सरकार
साक्षात्कार में गृह मंत्री ने राष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री के इस्तीफे से जुड़े संविधान के 130वें संशोधन विधेयक पर सरकार जल्द निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष ने कमेटी के लिए नाम नहीं दिए, तो स्पीकर उन दलों से ही सदस्य चुनेगा जो सहयोगी हैं।

अमित शाह ने यह भी कहा कि सरकार माओवादी नक्सलवाद की तरह ही “ड्रग्स मुक्त भारत” अभियान को भी तय समय सीमा के भीतर पूरा करेगी।