बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आत्मविश्वास से भरा बड़ा बयान दिया है। एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को अब तक के सबसे अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताने जा रही है।
जब शाह से पूछा गया कि इस बार एनडीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है, तो उन्होंने कहा, “अभी तक तो कोई चुनौती नजर नहीं आ रही। मुझे पूरा विश्वास है कि 2025 के चुनाव में एनडीए को अब तक का सबसे अच्छा परिणाम मिलेगा।”
लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर साधा निशाना
बातचीत के दौरान शाह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव पर आरोप तय होना कोई नई बात नहीं है। “लालू पर केस कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था। जहां भी लालू रहे, वहां भ्रष्टाचार हुआ। लालू परिवार को भ्रष्टाचार की आदत पड़ चुकी है। जेल से सरकार चलाना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है,” शाह ने कहा।
गौरतलब है कि हाल ही में आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
“नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा है गठबंधन”
मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि एनडीए फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे या नहीं, यह तय करने वाला मैं नहीं हूं। चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल एक साथ बैठकर अपने नेता का चयन करेंगे।”
उन्होंने सीट बंटवारे पर किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य है और सीटों का बंटवारा आपसी सहमति और वास्तविकता के आधार पर हुआ है।
नीतीश कुमार की तबीयत पर बोले शाह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर पूछे गए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में नीतीश कुमार से लंबी बातचीत की है। “सीट बंटवारे पर भी हमारी कई बार फोन पर चर्चा हुई है। मुझे उनकी तबीयत को लेकर कोई चिंता नहीं लगी। अगर थोड़ा बहुत असर है भी, तो वह उम्र के साथ स्वाभाविक है,” उन्होंने कहा। शाह ने जोड़ा कि शासन चलाने में टीमवर्क महत्वपूर्ण होता है और नीतीश कुमार हमेशा टीम के साथ मिलकर काम करते रहे हैं।