बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है। इसके तहत जदयू और बीजेपी इस बार 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें, जबकि जितन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 6-6 सीटें दी गई हैं।
एनडीए के इस सीट बंटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद चाहे कोई संभाले या न संभाले, उन्हें अंततः यहीं आना पड़ेगा। JDU को अगर उधर खत्म किया जाएगा, तो हम उसका स्वागत करेंगे।”
महागठबंधन के सीट बंटवारे पर हलचल
महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर भी हलचल तेज है। पप्पू यादव के एक ट्वीट में लिखा गया, “यही रात अंतिम, यही रात भारी।” इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन की सीटों का एलान आज किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि VIP के नेता मुकेश सहनी इस बंटवारे से नाराज हैं। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे में कोई अड़चन नहीं है। उन्होंने बताया कि “मुलाकातों के बाद ही सीटों के बंटवारे की घोषणा होगी। भाजपा की जो उम्मीद है कि कहीं पेंच फंसेगा, वह अब नहीं बनेगी। हम सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।”