बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दरभंगा के बहादुरपुर में राजद प्रत्याशी भोला यादव के समर्थन में जनसभा की। खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद अखिलेश सड़क मार्ग से पहुंचे और बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सभा में अखिलेश ने दावा किया कि इस बार भाजपा को बिहार की सत्ता से बाहर होना तय है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे केवल भाजपा के चेहरे मात्र बनकर रह गए हैं। "यह चुनाव नौकरी बनाम भाजपा का है," अखिलेश ने कहा। "तेजस्वी यादव जहां युवाओं को सम्मानजनक नौकरी देना चाहते हैं, वहीं भाजपा चाहती है कि नौजवान सिर पर टोकरी रखकर मजदूरी करें।"

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर महंगाई बढ़ाई और फौज की नौकरी को ‘अग्निवीर योजना’ में बदलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा, “हम इंडिया गठबंधन के लोग युवाओं को आधी-अधूरी नौकरी नहीं, स्थायी रोजगार देंगे।”

भाजपा पर कई स्तरों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि “बिहार में भाजपा की ए, बी और पी टीम अलग-अलग मैदान में हैं, जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने भाजपा को अवध में हराया था, अब बिहार की जनता उसे मगध में पराजित करेगी।

अखिलेश ने कहा कि बिहार का यह चुनाव केंद्र की राजनीति की दिशा तय करेगा। उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की, विशेष रूप से पूर्णिया के धमदहा और मधुबनी के बाबू बरही विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन की बात कही।