बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपने उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार रैलियां कर रहे हैं। रविवार को सीमांचल के किशनगंज में आयोजित सभा में उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, “तेजस्वी यादव, तुम आजकल आसमान पर उड़ रहे हो, लेकिन सीमांचल की जनता जल्द ही तुम्हें जमीन पर ले आएगी।”
सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “आसमान पर उड़ने वाले आखिरकार जमीन पर ही आते हैं, और सीमांचल की जनता तुम्हें जमीन पर सुलाने का काम करेगी।”
पलायन और विकास पर उठाए सवाल
अपने संबोधन में ओवैसी ने सीमांचल के पिछड़ेपन और पलायन की समस्या पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक गांव में नमाज अदा करने के बाद देखा कि वहां के नौजवान रोज़गार के लिए पलायन कर चुके हैं। “वहां आठ-दस साल के बच्चे ‘पतंग छाप’ बोल रहे थे। तेजस्वी यादव, अब आठ साल का बच्चा भी AIMIM का नाम जानता है,” ओवैसी ने कहा।
जनता से विकास का वादा
ओवैसी ने जनता से भरोसा जताते हुए कहा कि अगर मजलिस के उम्मीदवार जीतते हैं, तो सीमांचल में अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कोचाधामन, बहादुरगंज और टेढ़ागाछ क्षेत्रों के बीच एक नए पुल के निर्माण का वादा किया, जिससे विशनपुर के बाजारों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां AIMIM चुनाव लड़ रही है, वहां विकास कार्य कराए जाएंगे।
सीमांचल में AIMIM की पकड़
गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से पांच पर उसे जीत मिली थी। हालांकि बाद में चार विधायक राजद में शामिल हो गए, जिससे पार्टी को झटका लगा। इसके बावजूद किशनगंज और अररिया जैसे इलाकों में ओवैसी का प्रभाव मुस्लिम युवाओं के बीच कायम है।