पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संजय झा ने अपना मिशन पूरा कर लिया और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र सफल हुआ। पप्पू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी को 101 सीटें और मोदी समर्थक H टीम को 29 सीटें मिली हैं, जबकि पिछलग्गू दो दलों RLM और HAM को 12 सीटें दी गई हैं। इसके अनुसार एनडीए की कुल 142 सीटों पर बीजेपी और 101 सीटों पर JDU चुनाव लड़ेगी।
एनडीए का सीट बंटवारा इस प्रकार:
-
बीजेपी – 101 सीटें
-
JDU – 101 सीटें
-
LJP (रामविलास) – 29 सीटें
-
RLM – 6 सीटें
-
HAM – 6 सीटें
चिराग पासवान ने सीट बंटवारे के बाद ट्वीट किया कि एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का बंटवारा पूरा किया है। वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा कि 6 सीट मिलने पर वे संतुष्ट हैं और किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है।
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह विजय अभियान का शानदार आगाज है। सभी दल मिलकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
यह सीट बंटवारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के रणनीतिक गठबंधन का अंतिम रूप माना जा रहा है।