पटना। पीएमसीएच के पास जेपी सेतु मरीन ड्राइव पर बुधवार दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ गईं और कार पूरी तरह धू-धूकर जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग अफरातफरी में पड़ गए और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
लोदीपुर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। अग्निशमन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका क्योंकि कार में सवार डॉक्टर समय रहते बाहर निकल गए।
घटना उस समय हुई जब डॉक्टर सौरभ अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद बोरिंग रोड स्थित घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की और आगे बढ़े, उन्हें धुएं की गंध महसूस हुई। तुरंत गाड़ी से उतरते ही आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में फ्यूल लीक होने की संभावना बताई जा रही है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, इस दौरान मरीन ड्राइव पर आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा, लेकिन किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा।