पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। करीब 18 मिनट तक चली इस बातचीत में बिहार चुनाव की तैयारियों, प्रचार रणनीति और एनडीए गठबंधन के मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट के माध्यम से छपरा के तरैया के लिए रवाना हुए, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुलाकात से पहले अमित शाह ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां भी लालू यादव सत्ता में रहे, वहां भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने दावा किया कि 21वीं सदी में बिहार की जनता जंगलराज को कभी वापस नहीं लाएगी।
बीच-बीच में उठी सीट बंटवारे की खटास
बताया गया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कुछ समय पहले विवाद उत्पन्न हुआ था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को कुछ सीटें मिलने पर असंतोष जताया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेताओं की अलग-अलग बैठकें भी बुलाई थीं। उस समय गृह मंत्री अमित शाह ने यह तय किया था कि पटना पहुंचने के बाद वे खुद सीएम से मुलाकात करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज की मुलाकात में सभी महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और एनडीए में सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा, “सब लोग एकजुट हैं और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।”