पटना: कार से दो बच्चों के शव मिलने के बाद अटल पथ पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना। राजधानी पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर-12 पर 15 अगस्त को कार से दो मासूमों के शव मिलने के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज़ लोगों ने सोमवार को अटल पथ पर उग्र प्रदर्शन किया। भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालात काबू से बाहर होते देख फायरिंग भी की गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक स्कॉर्पियो और दो बाइक में आग भी लगा दी। चार उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एसएसपी और आईजी खुद मौजूद रहकर हालात संभाल रहे हैं।

आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला?
15 अगस्त की शाम पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-12 पर खड़ी एक कार से दो बच्चों के शव मिले थे। मृतकों की पहचान 5 वर्षीय दीपक कुमार और 7 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई, जो भाई-बहन थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस कांड में पुलिस ने बच्चों के ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here