पीएम मोदी ने बिहार में 13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 13 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गयाजी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना भाषण मगही भाषा में शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जनता की सेवा करके सबसे अधिक संतोष मिलता है।

प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन राज के दौरान बिहार लाल आतंक में जकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं और केवल बिहार में 38 लाख से ज्यादा घर बन चुके हैं। गयाजी में ही 2 लाख लोगों को पक्के घर मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ घर नहीं देती, बल्कि गरीबों को उनका स्वाभिमान भी प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार बिहार में दिवाली और छठ की रौनक पहले से ज्यादा होगी। जो लोग अब तक पीएम आवास योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनके लिए योजना जारी रहेगी जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता।

गयाजी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त कराने वाली पावन भूमि है। उन्होंने गया जी के नामकरण में बदलाव के लिए बिहार सरकार की सराहना की और कहा कि डबल इंजन सरकार लगातार इस क्षेत्र के विकास में जुटी हुई है।

प्रधानमंत्री ने बिहार की ऐतिहासिक धरती का जिक्र करते हुए कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की भूमि पर लिया गया हर संकल्प सफल हुआ है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादियों को किसी भी छिपने की जगह पर नहीं बचने देगा और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में किसी भी कसर को नहीं छोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here