कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता राजनीति की पारखी है, जो कहा जाता है, उससे आगे की बात समझ जाती है।” पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों के पोस्टरों से उनके पुराने नेताओं की तस्वीरें तक गायब हैं।
उन्होंने तंज कसा कि “जो कभी वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और जिनके शासन को ‘जंगलराज’ कहा गया, उनकी तस्वीरें अब पोस्टरों के कोने में सिमट गई हैं, वो भी इतनी छोटी कि दूरबीन से भी दिखाई न दें।” तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा कि उन्हें अपने पिता का नाम लेने और छपवाने में शर्म क्यों आ रही है? उन्होंने कहा कि राजद के नेता युवाओं से अपने अतीत को छिपा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद अब कांग्रेस को भी उसकी औकात दिखा रहा है। “राजद ने कांग्रेस को केवल औपचारिकता तक सीमित कर दिया है। कांग्रेस के नामदार जो कुछ हफ्ते पहले बड़े दावे कर रहे थे, अब उनकी तस्वीरें पोस्टर और घोषणा पत्रों में बौनी कर दी गई हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद के बीच अंदरूनी संघर्ष बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता बिहारियों का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं। “केरल में कांग्रेस नेताओं ने बिहार की तुलना बीड़ी से की, वहीं तमिलनाडु के जिन नेताओं ने बिहारियों को गाली दी, उन्हें अब कांग्रेस बिहार में प्रचार के लिए बुला रही है।” मोदी ने आरोप लगाया कि दोनों दल एक-दूसरे का वोट बैंक हड़पने में लगे हैं।
कटिहार के विकास की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने इस जिले को उपेक्षित रखा। “राजद और कांग्रेस के शासन में कटिहार को पिछड़ा जिला घोषित कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। अधिकारी को सजा देनी होती थी तो उसे कटिहार भेज दिया जाता था। लेकिन 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने कटिहार को आकांक्षी जिला बनाया।”
उन्होंने बताया कि अब कटिहार में सड़क और रेल नेटवर्क तेजी से विकसित हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के युवाओं के भविष्य से जुड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विकसित बिहार का अर्थ है हर परिवार की समृद्धि। इसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।” उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गरीबों को पक्के घर दिलाने में लगातार काम कर रही है। “जहां-जहां एनडीए की सरकारें हैं, वहां घर तेजी से बन रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में योजनाएं ठप हैं।”
उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 60 लाख से अधिक पक्के घर गरीबों को मिल चुके हैं, जिनमें से केवल कटिहार में करीब एक लाख घर बनाए गए हैं।
सभा के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि “बिहार की जनता इस बार फिर विकास और स्थिरता के पक्ष में निर्णय लेगी।”