मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत शहर में शनिवार को एक दिवसीय सोलर मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला रामदयालु बिजली कार्यालय परिसर में लगेगा, जहां लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए विस्तृत जानकारी और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मेले की तैयारियों का जायजा शुक्रवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने विभागीय अधिकारियों के साथ लिया। इस आयोजन में सोलर इंस्टॉलेशन से जुड़ी 50 से अधिक अधिकृत एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके लिए परिसर में अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। सोलर कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को एजेंसियों की ओर से उपहार भी दिए जाएंगे।

अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को विशेष आमंत्रण

जिले के विभिन्न इलाकों से ऐसे उपभोक्ताओं को मेले में बुलाया गया है, जिनकी मासिक बिजली खपत 400 यूनिट से अधिक है। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे। इससे पहले डीएम ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सोलर योजना को लेकर ऋण प्रक्रिया पर चर्चा की, जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।

सोलर लोन को लेकर सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सोलर के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोग योजना का लाभ उठाकर मुफ्त बिजली का फायदा ले सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी उपभोक्ता का लोन आवेदन निरस्त किया जाता है, तो बैंक को उसका स्पष्ट कारण बताना होगा। ऐसे मामलों की जांच कराई जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए तय सब्सिडी ढांचा

रामदयालु सोलर मेले में फिलहाल केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सोलर कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। सरकार की ओर से ऑन-ग्रिड सब्सिडी अधिकतम तीन किलोवाट तक ही लागू है।
जानकारी के अनुसार,

  • 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर लगभग 65 से 75 हजार रुपये खर्च आएगा, जिस पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

  • 2 किलोवाट सिस्टम की लागत 1.40 से 1.50 लाख रुपये के बीच होगी और 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

  • 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए करीब 1.80 से 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिस पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

तीन किलोवाट से अधिक क्षमता (4 से 10 किलोवाट) के सिस्टम पर भी सब्सिडी की राशि तीन किलोवाट के बराबर यानी 78 हजार रुपये ही मिलेगी।

व्यावसायिक सोलर कनेक्शन की दरें

कमर्शियल सोलर कनेक्शन के लिए प्रति किलोवाट 35 से 40 हजार रुपये की दर बताई गई है। सोलर एजेंसी शिवानी ब्रॉडबैंड के संचालक बब्लू चौधरी ने बताया कि कनेक्शन सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।

इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर, विजय कुमार, मो. साजिद हुसैन, किशोर कुमार सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।