बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट इस बार देशभर की निगाहों में रही। बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के चुनावी मैदान में उतरने से यह सीट हाई-प्रोफाइल बन गई।

पिछले दो चुनावों में यह सीट आरजेडी का गढ़ रही है। 2020 में निवर्तमान विधायक हरिशंकर यादव ने लोजपा उम्मीदवार को हराया था। इस बार आरजेडी ने नई रणनीति अपनाते हुए ओसामा शहाब को टिकट दिया और उनका दांव कामयाब रहा।

मतगणना के अंतिम राउंड में ओसामा शहाब ने 88,278 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं, जदयू के विकास कुमार सिंह 79,030 वोट लेकर पीछे रहे। शुरुआती राउंड से ही ओसामा लगातार बढ़त बनाए हुए थे। सातवें राउंड में उनका अंतर 9,236 वोट और चौथे राउंड में 3,478 वोट था।