सीतामढ़ी पहुंची राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा, कल सुबह मां जानकी मंदिर में करेंगे दर्शन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने वोट चोरी और एसआईआर पर सवाल उठाए हैं। 12वें दिन यह यात्रा मां जानकी की धरती, सीतामढ़ी पहुंची, जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सीतामढ़ी में दोनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया और गुरुवार सुबह मां जानकी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम भी रखा गया। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने बताया कि दर्शन सुबह 8:30 बजे होंगे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और नफरत फैलाने का कोई उद्देश्य नहीं है।

वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी, जिसमें राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपकंर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हैं। बुधवार को यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक पहुंची। मुजफ्फरपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए।

राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान वोट चोरी का आरोप दोहराते हुए कहा कि अगले छह महीनों में यह साबित करेंगे कि सत्तारूढ़ भाजपा चुनावों में धांधली कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग ने वोट चोरी के लिए एक मॉडल विकसित किया है, जिसे बिहार में रोका जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here