पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी रहा। मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। इस चरण में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मैथिली ठाकुर और अनंत सिंह समेत कई बड़े नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस बीच राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने का आरोप लगाया। पार्टी ने दावा किया कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटकर वोटिंग धीमी कराई जा रही है। साथ ही चुनाव आयोग से ऐसे कृत्यों पर तत्काल संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग की गई।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने राजद के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया। आयोग ने कहा कि बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सामान्य रूप से चल रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है और ऐसी भ्रामक सूचनाओं का कोई आधार नहीं है।
राजद ने की कार्रवाई की मांग
राजद ने अपने पोस्ट में कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन समर्थकों वाले बूथों पर प्रशासन द्वारा जानबूझकर मतदान धीमा कराया जा रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।
इस चरण की वोटिंग के दौरान मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है, और आयोग ने सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है।