भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने अपने रोड शो के दौरान उन पर हमले की कोशिश का आरोप लगाया है। घटना शनिवार की शाम डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव ब्रह्म स्थान के पास हुई बताई जा रही है।
मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जब वह अरियांव ब्रह्म स्थान से चौगाईं की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने ‘राजद जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण होती देख उन्होंने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर वहां से निकल जाना उचित समझा, ताकि किसी अप्रिय टकराव से बचा जा सके।
वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हमले की बात से इनकार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर दोनों दलों के समर्थक चुनाव प्रचार में थे और अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी जिसे हमला कहा जा सके।
डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रसारित जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।