बिहार की सियासत में मकर संक्रांति का पर्व हमेशा खास माना जाता रहा है, खासकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर होने वाला दही-चूड़ा भोज। इसी परंपरा के तहत सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित परिवारिक आवास पहुंचे।
तेज प्रताप ने अपने माता-पिता, लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें 14 जनवरी को आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए इस मौके को यादगार बताया।
फोटो के कैप्शन में तेज प्रताप ने लिखा कि उन्होंने अपने पिताजी और माता से आशीर्वाद लिया, तेजस्वी यादव से कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की और साथ ही अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में उठाने का सुखद अनुभव भी साझा किया।
इस अवसर पर तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें आगामी दही-चूड़ा भोज के आयोजन और तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। परिवारिक माहौल में यह मुलाकात राजनीतिक और पारिवारिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण रही।