सुप्रीमो के बड़े पुत्र और जनता दल (जनशक्ति) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले दही-चूड़ा भोज की तैयारियों में पूरी तरह जुटे हैं। उन्होंने इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री और बिहार सरकार के कई मंत्रियों सहित लालू परिवार के करीबी भाजपा नेता एवं मंत्री रामकृपाल यादव को भी आमंत्रित किया। मामा साधु यादव को भी न्यौता देने की तस्वीर सामने आई है।
सोमवार को तेज प्रताप यादव प्रेस से रूबरू हुए और इस दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे और राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने राज ठाकरे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सार्वजनिक मंच पर संयमित बयान देना चाहिए। वहीं, राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के विवादित वीडियो के बारे में उनसे पूछे जाने पर तेज प्रताप ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सांसद की गाली देने वाली हरकत पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
इस मामले में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बचाव में कहा कि वायरल हो रहे वीडियो एआई जनरेटेड हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी से माफी नहीं मांगेगें और अगर कोई केस करना चाहे तो कर दे, वे सामना करेंगे। उन्होंने मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।