इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी का आह्वान, 20 मई को विपक्ष करेगा देशव्यापी प्रदर्शन

आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्ता और विपक्ष की सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं। खासतौर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन। रविवार को इस गठबंधन की तीसरी बैठक पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई, जिसे “संवाद कार्यक्रम” का नाम दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव ने की।
बैठक की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

करीब तीन घंटे चली इस चर्चा में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सभी को जनता के बीच जाकर 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों को बताने और सात लाख नौकरी देने जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की अपील की। साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात भी कही।

जिला से प्रदेश स्तर तक संघर्ष की योजना
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर से चुनाव की तैयारी है। उन्होंने बताया कि गठबंधन की सभी पार्टियां पंचायत से लेकर प्रदेश तक एकजुट होकर लोगों के मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि 20 मई को देशभर में संगठित और असंगठित क्षेत्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें गठबंधन के सदस्य हर स्तर पर हिस्सा लेंगे।

सभी 243 सीटों पर लड़ेगा गठबंधन
कृष्णा अल्लावरू ने यह भी साफ किया कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा। वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि गठबंधन में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है और सभी दल मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। जनता को पता है कि गठबंधन का चेहरा कौन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here