सारण (दिघवारा): जिले के अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना में तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

मृतक बच्चियों में भुलेटन महतो की 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल बच्ची लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) को स्थानीय लोगों की मदद से पतलापुर बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, चारों बच्चियां दोपहर में नदी में स्नान करने गई थीं। नदी के गहरे हिस्से में जाने पर वे अचानक डूब गईं। आसपास के लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिघवारा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी तट पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके।