पटना। राजधानी पटना में शनिवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे दृश्यता कम हो गई और सड़कें जलमग्न हो गईं।

मीठापुर सब्जी मंडी के पास स्थित एक सड़क 10 फीट धंस गई, जिसमें दो वाहन फंस गए। प्रशासन ने तुरंत इलाके को घेर लिया और यातायात को रोक दिया। राहत टीम मौके पर पहुंची और फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता रखने की अपील की है।

राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव, नदियों का उफान और अन्य मुश्किलें सामने आई हैं। प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके और बड़े नुकसान को रोका जा सके।