जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बिहार एग्जिट पोल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते और 14 नवंबर के नतीजों के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। तेज प्रताप ने कहा, “एग्जिट पोल कभी बढ़ा देता है, कभी घटा देता है। इसलिए हम इसे मानते नहीं हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।”

महुआ सीट जीतने का दावा
महुआ सीट को लेकर तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका चुनावी परिणाम सकारात्मक रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरा सीट निकल रहा है, मैं महुआ सीट जीत रहा हूं। जश्न की तैयारी नहीं, काम की तैयारी कर रहे हैं।”

जनशक्ति जनता दल की चुनावी भागीदारी
तेज प्रताप की पार्टी ने इस चुनाव में कुल 44 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। चार दिन पहले सिरदला में आयोजित चुनावी जनसभा में तेज प्रताप ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का समय आया तो चाभी उनके पास होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अच्छे काम की कद्र करती है और उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा।

संकल्प चुनाव परिणाम के बाद सहयोग का
इसके पहले मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद वे उस दल का समर्थन करेंगे जो जनता के मुद्दों पर काम करेगा और जिसके पास पर्याप्त संख्याबल होगा।

तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। लालू ने उन्हें परिवार और पार्टी से छह साल के लिए अलग कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल, बनाई।